दिसंबर में इंदौर से चलेगी पर्यटन ट्रेऩ

इंदौर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी। ट्रेन में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
आठ रात और नौ दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वैद्यनाथ, वाराणसी व अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को इकोनामी श्रेणी में 14,800 और स्टैंडर्ड श्रेणी में 23,400 रुपये खर्च करने होंगे। कम्फर्ट श्रेणी में 30,600 रुपये खर्च उठाना होगा।
इसमें भोजन, बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल की सुविधा मुहैया शामिल रहेगी। इसकी बुकिंग आइआरसीटीसी की साइट और अधिकृत एजेंटों से करा सकते हैं।
advertisement