देवउठनी ग्यारस पर हिंगोट चला रहे 7 युवक गिरफ्तार

By AV NEWS

प्रशासन के प्रतिबंध का असर नहीं…पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चौबीस खंबा मार्ग स्थित मराठा धर्मशाला के सामने देवउठनी ग्यारस पर युवकों द्वारा प्रतिबंधित हिंगोट चलाये जा रहे थे। सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 7 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि हिंगोट चलाने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। बीती रात सूचना मिली थी कि चौबीस खंबा मार्ग स्थित मराठा धर्मशाला के सामने कुछ युवकों द्वारा हिंगोट चलाये जा रहे हैं।

इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए यहां से सिद्धार्थ निवासी व्यायामशाला की गली, विनायक निवासी मालीपुरा, रत्नेश, हर्षवर्धन, उज्जवल, मयंक और यश निवासी बहादुरगंज को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार उक्त युवक पटाखे जलाने के बाद प्रतिबंधित हिंगोट जलाकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे थे।

एक दिन पहले ही प्रशासन ने लगाया था प्रतिबंध

कलेक्टर द्वारा 25 नवंबर को होने वाले हरिहर मिलन समारोह के दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी के दौरान आतिशबाजी और हिंगोट का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जावेगी। इस संबंध में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किए गए।

Share This Article