देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस आज होगा लॉन्च

By AV NEWS

 इसरो के श्री हरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा

नई दिल्ली। देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-स् की आज लॉन्चिंग की जाएगी। हैदराबाद बेस्ड इंडियन स्टार्टअप स्कायरूट एयरोस्पेस अपने पहले मिशन प्रारंभ के तहत विक्रम-स् रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजेगा। इस रॉकेट को इसरो के श्री हरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। रॉकेट अपने साथ तीन कॉमर्शियल पेलोड लेकर जाएगा।

इनमें दो भारतीय और एक विदेशी पेलोड है। इस रॉकेट का नाम विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। पहले यह रॉकेट 15 नवंबर को लॉन्च होने वाला था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसके दिन और समय में बदवाल किया गया था। स्कायरूट ने अपने पहने मिशन का नाम प्रारंभ दिया है। यह एक तरह की टेस्ट फ्लाइट होगी। अगर इसमें सफलता मिलती है तो भारत प्राइवेट स्पेस कंपनी के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा।

Share This Article