नए साल की पहली एमआईसी कल, आउटसोर्स टेंडर का भी आएगा प्रस्ताव

कचरे का ढेर हटाने के लिए ठेका देने की तैयारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:शहर के कचरा प्लांट के पास कचरे का ढेर हटाने के लिए नगर निगम द्वारा ठेका देने की तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव नए साल की पहली एमआईसी बैठक में आने की संभावना है। हालांकि निगम कमिश्नर बदले जाने से इस प्रस्ताव को लेकर भी अनिश्चय की स्थिति बन गई है।

नगर निगम की एमआईसी बीते साल के अंतिम दिनों में करने की तैयारी थी। इसके लिए प्री एमआईसी भी हो चुकी है, लेकिन 2 जनवरी को यह बुलाई गई है। इसमें प्री एमआईसी में तय किए गए एजेंडे पर ही चर्चा होगी। इसके अलावा एमआर फाइव रोड स्थित कचरा प्लांट के पास लगे कचरे के ढेर को हटाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टेंडर लगाया जाकर ठेका दिया जाएगा। एमआर फाइव में कई नई कॉलोनियां स्थापित हो गई हैं। इस कारण कचरे के ढेर से रहवासी।परेशान हो रहे हैं। लोगोंको विरोधनके चलते इसे हटाने के लिए ठेका देने का प्रस्ताव एमआईसी में रखा जाएगा।

advertisement

निगम कमिश्नर बदले नए सिरे से होंगे काम

राज्य शासन ने रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भोपाल सचिवालय पदस्थ करने के साथ ही स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक को नगर निगम आयुक्त में पदस्थ किया है। उनकी जिम्मेदारी पाठक संभालेंगे। कचरे का ढेर हटाने के लिए प्रस्ताव वर्तमान कमिश्नर रौशनकुमार सिंह ने एमआईसी में रखने का आश्वासन दिया था। निगम कमिश्नर बदले जाने से प्रस्ताव को लेकर अनिश्चय की स्थिति बन गई है। निगम के कामों में भी बदलाव आ सकता है।

advertisement

केडी गेट रोड का मामला उलझा

केडी गेट रोड चौड़ीकरण का मामला अब भी उलझन में है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रोड पर सेंट्रल डिवाइडर बनाने की घोषणा की है जबकि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और निगम अध्यक्ष कलावती यादव द्वारा किए गए निरीक्षण में सेंट्रल डिवाइडर न बनाने का भी प्रस्ताव आ चुका है।

Related Articles

close