Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
नर्मदा जयंती : गोधूलि वेला में कोटितीर्थ कुंड पांच हजार दीपों से होगा रोशन….
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारनर्मदा जयंती : गोधूलि वेला में कोटितीर्थ कुंड पांच हजार दीपों से...

नर्मदा जयंती : गोधूलि वेला में कोटितीर्थ कुंड पांच हजार दीपों से होगा रोशन….

उज्जैन।आज नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। श्री महाकाल मंदिर में शाम छह बजे गोधूलि वेला में कोटितीर्थ कुंड पर माता नर्मदा का पंचामृत अभिषेक पूजन किया जाएगा। साथ ही पांच हजार दीपक से दीपमालिका सजाई जाएगी। पुजारी पं. बाला गुरु एवं विजयशंकर गुरु ने बताया कि दोपहर में 11 ब्राम्हणों द्वारा कुंड किनारे स्थित महादेव का अभिषेक पूजन किया जाएगा। इसके बाद मां नर्मदा की प्रतिमा रखकर झांकी सजाई जाएगी।

वहीं रामघाट तीर्थ पुरोहित समिति द्वारा मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पर नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जाएगा। गोधूलि वेला में माता शिप्रा-नर्मदा का पंचामृत अभिषेक पूजन कर महाआरती की जाएगी। मान्यता के अनुसार महाकाल मंदिर के कोटितीर्थ कुंड में कोटि तीर्थों का वास है। माता नर्मदा भी उन्हीं में से एक है। नर्मदा जयंती पर जो भक्त नर्मदा के तट पर नहीं जो पाते हैं, वे महाकाल मंदिर में आकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं।

इधर नार्मदीय ब्राम्हण समाज द्वारा शनिवार को नर्मदा जयंती पर सुबह समाज की धर्मशाला में मां नर्मदा का पूजन-अर्चन नर्मदा अष्टक का पाठ किया। इस अवसर पर समाजजनों का सम्मान भी किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर