भूमिपूजन के बाद इंदौर की कम्पनी बनाएगी…
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन ।नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर के 56 दुकान मार्केट की तर्ज पर 36 दुकान बनाने का प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। इसके लिए भूमिपूजन की तैयारी उज्जैन विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। इंदौर की ठेकेदार कंपनी इसे बनाएगी।
नानाखेड़ा में 36 दुकान का सुंदर मार्केट बनने से फूड जोन का आकर्षण और बढ़ेगा। नानाखेड़ा से महाकाल वाणिज्यिक क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे फूड जोन को इस मार्केट के विकसित होने से नई रफ्तार मिलेगी। यूडीए इसे 10 करोड़ की लागत से विकसित करेगा। इसके लिए इंदौर के टीआर गुप्ता को 14 प्रतिशत बिलो रेट पर ठेका दिया गया है। हालांकि पांच कंपनियों ने टेंडर डाले थे, लेकिन 14 परसेंट बिलो रेट डालने के कारण गुप्ता को यह ठेका मिला।
प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने इसे ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह हाथ में लिया था। जल्द ही भूमिपूजन होते ही इसका काम शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए प्रस्तावित जगह पर साफ सफाई और समतलीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।