उज्जैन। निपानिया इंदौर से स्कूल आ रहीं प्रिंसिपल की कार धतरावदा के समीप पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में प्रिंसिपल की मृत्यु हो गई। नागझिरी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल रेखा पिल्लई निवासी इंदौर अपनी कार से स्कूल आ रही थीं उसी दौरान धतरावदा के पास कार का संतुलन बिगड़ा और पेड़ से टकरा गई। राहगिरों ने रेखा पिल्लई को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।