नितिन गडकरी ने किया MP में 550 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

By AV NEWS

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पुलिस ग्राउंड, मंडला में 1261 करोड़ रुपये लागत की 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

गडकरी मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में 5315 करोड़ रुपये की लागत से 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

इन परियोजनाओं में साढ़े पांच सौ किमी सड़क बनेगी। पहला कार्यक्रम मंडला में हुआ। इसमें 1261 करोड़ से बनने वाले 329 किलोमीटर लंबे पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इसके बाद जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में सभा होगी। चार हजार 54 करोड़ रुपये की 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। इसमें जबलपुर का रिंग रोड भी शामिल है।

Share This Article