नेपाल : मलबे से 68 शव निकाले गए

By AV NEWS

चार लापता, सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू; सेना बोली- अभी तक कोई जिंदा नहीं मिला

काठमांडू। नेपाल में यति एयरलाइंस का प्लेन रविवार सुबह क्रैश हो गया। राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों ने 68 शव बरामद बरामद कर लिए हैं, जबकि चार लोग लापता हैं। नेपाली आर्मी के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने सोमवार को कहा कि उन्हें दुर्घटना स्थल से अभी तक कोई भी जिंदा नहीं मिला।

वहीं, आज 4 लापता लोगों को ढूंढने के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। प्लेन काठमांडू से लगभग 200 किलोमीटर दूर पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले पहाड़ से टकराया और नदी में जा गिरा। प्लेन ्रञ्जक्र-72 में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। 68 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चार लोग लापता हैं।

Share This Article