Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारपत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पिला दिया जहर….

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पिला दिया जहर….

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पिला दिया जहर….

दोनों को आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया था पति ने, अस्पताल में मौत

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।बेगमपुरा में रहने वाले युवक को उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर जहर पिला दिया जिसकी प्रायवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पति ने दोनों का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

शिवनारायण जाटवा पिता गंगाराम 40 वर्ष निवासी बेगमपुरा रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर हम्माली करता था। जहर खाने पर उसे परिजनों ने पहले सिविल और बाद में प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां शाम को शिवनारायण की मृत्यु हो गई।

उसके बेटे नितेश जाटवा ने बताया कि मां संगीता का जयसिंहपुरा में रहने वाले पवन बैरागी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरूवार दोपहर पिता मां को ढूंढते हुए पवन बैरागी के घर पहुंचे वहीं पर मां संगीता और पवन ने मिलकर पापा को जहर पिला दिया। बाद में पवन पापा को घर छोड़ गया। यहां पापा ने शराब पी जिसके बाद उनकी हालत बिगडऩे लगी और अस्पताल में शाम को उनकी मृत्यु हो गई।

बेटा बोला- पापा ने दोनों के बनाए थे वीडियो

नितेश ने बताया कि पापा को जब पता चला कि मां पवन बैरागी के जयसिंहपुरा स्थित घर पर हैं तो वे मोबाइल लेकर वहां गये थे। दोनों के आपत्तिजनक हालत में वीडियो भी बनाये थे जो उनके मोबाइल में सेव हैं। शिवनारायण के दो बच्चे नितेश और भारती हैं जो 7 वीं और 11 वीं में पढ़ते हैं। नितेश ने बताया कि पवन बैरागी सब्जी बेचने का काम करता है।

परिजन बोले…2 माह से चल रहा था अफेयर

शिवनारायण के परिजनों ने बताया कि संगीता और पवन के बीच पिछले दो माह से अफेयर चल रहा था। शिवनारायण को इसकी भनक लग चुकी थी और वह कई बार संगीता को पवन से नहीं मिलने की बात कह चुका था। गुरूवार को जब जहर खाने के बाद शिवनारायण की हालत बिगड़ी तो उसका बेटा नितेश जयसिंहपुरा से अपनी मां को पवन के घर से जबरन लेकर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर