चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम मोदी पर निशाना साधने वाली पनौती, जेबकतरा और कर्जमाफी वाली टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राहुल ने मंगलवार 21 नवंबर को बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था- ‘पीएम मतलब-पनौती मोदी।’ अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है हरवा दिया।
EC issues show-cause notice to Congress leader Rahul Gandhi for his ‘panauti’, ‘pickpocket’ and loan-waiver remarks targeting PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2023