Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशपाकिस्तानःआतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका

पाकिस्तानःआतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका

पाकिस्तान के शहर लाहौर के जौहर टाउन में एक बड़ा बम धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बम विस्फोट मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जौहर टाउन स्थित घर के बाहर हुआ है। इसमें 2 लोगों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की खबर है। जिन्हें जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, पंजाब के चीफ मिनिस्टर उस्मान बुजदार ने आईजी को घटना के बारे में जांच करने और जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ब्लास्ट में घायल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। लाहौर कमिश्नर ने मुदस्सिर रियाज मलिक ने सभी हॉस्पिटल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!