पीएम ने 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

By AV NEWS

सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच 700 किमी की दूरी तय करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। ट्रेन करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोडऩे वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। पीएम मोदी ने पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई थी, जो नई दिल्ली से वाराणसी तक चलती है।

दो राज्यों के बीच यह 6 जगह रूकेगी…. यह ट्रेन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 3-3 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, वहीं तेलंगाना में ये खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद में रुकेगी।

Share This Article