पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि, कहा-

अक्षरविश्व न्यूज . नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन सुबह 8 बजे नर्मदा जिले के केवडिया स्थित पहुंचे। उन्होंने यहां लौह पुरूष और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटेल की यहां 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है।
परेड के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत के लोगों ने अब गुलामी की मानसिकता को तोड़कर आगे बढऩे का संकल्प ले लिया है। राष्ट्रध्वज के आगे लगे गुलामी के निशानों को हटा दिया है। आज ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जो भारत हासिल न कर सके। ऐसा कोई संकल्प नहीं है, जो हम भारतवासी मिलकर सिद्ध न कर सकें। बीते 9 वर्षों में देश ने देखा है कि जब सबका प्रयास होता है, तो असंभव कुछ भी नहीं होता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पीएम ने एकता की शपथ दिलाई

पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम ने यहां लोगों को एकता की शपथ दिलाते हुए कहा- मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।

advertisement

आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है

पीएम ने कहा- लाखों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए एकता के सूत्र में बंध रहे हैं। यह देखकर साफतौर पर लगता है कि सरदार पटेल के एकता के आदर्श ही हमारी रगों में दौड़ रहे हैं। एकता के सूत्र में बंधकर हमें अब भारत को समृद्ध और विकसित बनाना है। आज हमारे पास बहुत सारे अवसर हैं और आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, क्योंकि भारत उपलब्धियों के शिखर पर है।

advertisement

हमें गर्व है कि हम अगले कुछ वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। हमें गर्व है कि आज भारत चांद पर वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया। हमें गर्व है कि आज भारत तेजस फाइटर जेट से लेकर आईएनएस विक्रांत तक खुद बना रहा है। हमारे प्रोफेशनल्स दुनिया की कई अरबो-खरबों की कंपनियां चला रहे हैं। हमें गर्व है है देश के बेटे-बेटियां मेडल्स जीत रहे हैं।

Related Articles