प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 3 नए युद्धपोत दिए

By AV News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप आईएनएस सूरत (डिस्ट्रॉयर), आईएनएस नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और आईएनएस वाघशीर (सबमरीन) को राष्ट्र को समर्पित किए। इन तीनों अल्ट्रा-मॉर्डन वॉरशिप से इंडियन नेवी की ताकत और बढ़ जाएगी। मोदी ने मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में नेवी अफसरों से मुलाकात की और वॉर शिप के बारे में बात की। मोदी ने कहा आर्मी डे के रूप में भी मनाया जाता है।

आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य दिया था, नया विजन दिया था। आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं। यह पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन को एकसाथ कमीशन किया जा रहा है। ये तीनों मेड इन इंडिया हैं।

Share This Article