प्रापर्टी ब्रोकर की मौत के बाद पार्टनरों ने किया फर्जीवाड़ा…

By AV NEWS

उज्जैन। एक प्रापर्टी ब्रोकर की मौत के बाद 9 बीघा जमीन का फर्जीवाड़ा कर प्लाट काटकर पार्टनरों ने बेच दिए। प्रापर्टी ब्रोकर की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि दरख्शा अंंजुम ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पति युसूफ खान प्रापर्टी का काम करते थे। उनके नाम से आगर रोड पर एकता नगर के पास 13बीघा जमीन थी।

अप्रैल 2016 में युसूफ खान की मौत हो गई। इसके बाद इरफान पिता मुख्यतयार एहमद, जावेद पिता एहमद हुसैन व मोहम्मद ताहिर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 9 बीघा जमीन बेच दी। इन्होंने इस जमीन पर भूखंड काटकर अवैध तरीके से काटे। जब बेची गई भूमि के दस्तावेजों की जांच की गई तो उसमें पति युसूफ के हस्ताक्षर भिन्नता मिली। फरियादी ने यह भी बताया कि इस फर्जीवाड़े में इस्माइल रंगवाला और अली रंगवाला भी शामिल हैं।

Share This Article