बंद का आह्वान… दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर महा जाम

By AV NEWS

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद

‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में आज देश भर में भारत बंद का एलान किया गया है. भारत बंद के एलान के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है क्योंकि अब तक देश के कई राज्यों  से अग्निपथ के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज दिल्ली चलो काफी वायरल हो गया है, जिसके बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सिक्योरिटी को बढ़ा दी गयी है. यही वजह है कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है.

चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. बॉर्डर एरिया में सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा चाक चौबंद हैं. एक ओर जहां बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है वहीं इस चेकिंग कि वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम भी लग गया है.

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

अग्निपथ योजना और ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सिर्फ 1000 लोगों को प्रदर्शन की इजाजत दी गई है।

Share This Article