बच्चे को बचपन से ही उन्हें अच्छा इंसान बनाने के लिए अच्छी संगत में रखना जरूरी होता है। क्योंकि कुछ बच्चे फोन चलाकर बहुत से गलत शब्द बोलना सीख गए हैं, जिसके कारण उन्हें बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर लेकिन बच्चे आजकल स्कूल जाते हैं, ट्यूशन जाते हैं और खेलने के लिए भी बाहर जाते हैं, तो कई बार उसे ऐसे बच्चों से दूर रखना आसान नहीं होता है और उनके साथ मिलकर बच्चे गाली देना या गलत शब्दों का प्रयोग करना सीख जाता है। जब बच्चा बचपन में ही ऐसे गलत शब्द बोलना शुरू कर देता है, तो उसका सीधा असर उसके जीवन पर पड़ता है। इस लेख में हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से बच्चे का ये बोलना बंद किया जा सकता है।
इग्नोर
बच्चे को गलत शब्द बोलते हुए इग्नोर करना बड़ी गलती हो सकती है और पेरेंट्स अक्सर ये गलती कर देते हैं। जबकि ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए, जब भी बच्चा किसी गलत शब्द का उपयोग करे उसे तुरंत टोकें और दोबारा ऐसे शब्द का उपयोग न करने की सलाह दें। जब आप एक दो बार उसे ऐसे टोकना शुरू करेंगे तो उसे धीरे-धीरे ऐसे शब्द न बोलने की आदत पड़ जाएगी।
संगत
ऐसा करना पेरेंट्स के लिए एक मुश्किल काम बन सकता है, लेकिन यह जरूरी है। आपका बच्चा स्कूल, ट्यूशन और खेल-कूद के दौरान किसके साथ रहता है, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आपके बच्चे का साथ रहने वाला दूसरा बच्चा भी अपशब्द बोलता है या गालियां देता है, तो जल्द से जल्द बच्चे को उसकी संगत से दूर करना जरूरी है। अगर आप समय रहते ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो बाद में बच्चे को उस संगत से निकालना मुश्किल हो सकता है।
अंतर
बच्चे को बचपन से ही सही और गलत में अंतर का पता लग जाना चाहिए। क्योंकि जब बच्चे को पता होगा कि वह गलत कर रहा है, तभी वह उस चीज से दूर जाने की कोशिश करेगा। बच्चों को अक्सर गाली देने वाली या अपशब्द बोलने वाले बच्चे शुरुआत में अच्छे और लुभावने लगते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चल जाए कि वे गलत हैं, तो वे अपने आप उससे दूर जाने लगेंगे।
स्टडी
बच्चे को बुरी संगत से निकालने के लिए उसकी स्टडी भी बहुत जरूरी है और इसलिए उसकी पढ़ाई का भी खास ध्यान रखें। अगर आपका बच्चा ठीक से पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है, तो उसका ध्यान लगाने की कोशिश करें। जब बच्चे का स्टडी में ध्यान लगना शुरू होगा तो उसे बाहर की अन्य चीजों में रुचि आना बंद हो जाएगी और वह अपने आप बुरी संगत से दूर होना शुरू कर देगा।