Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारबदमाशों ने हफ्तावसूली के लिए ऑटो चालक को बंधक बनाया

बदमाशों ने हफ्तावसूली के लिए ऑटो चालक को बंधक बनाया

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में ऑटो चालक को हफ्तावसूली के लिए अपहरण कर लिया।पुलिस ने दो लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। टीआई जगदीश गोयल ने बताया बापूनगर के समीप रहने वाला राहुल पिता बालमुकुंद जाटव ऑटो चालक हैं।

बुधवार दोपहर बदमाश जावेद पिता युसूफ अली निवासी गांधी नगर और भोला ने उसे रोककर हफ्ता वसूली के नाम पर 200 रुपए की मांग की।

रुपए देने से मना किया तो मारपीट कर बाइक पर बैठाकर पानबिहार ले गए। रास्ते में उससे मारपीट कर जेब में रखे 1500 रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश राहुल को पानबिहार में ही सड़क पर छोड़कर भाग गए। टीआई ने बताया कि आरोपी रिकार्डेड बदमाश हैं। इनके खिलाफ 10 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं। वारदात के बाद से बदमाश फरार है।

अवैध शराब बरामद

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित सदावल रोड झुग्गी-झोपड़ी के पीछे दबिश देकर पुलिस ने 55 लीटर शराब बरामद की है। इसकी कीमत 11 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पवन पिता ओमप्रकाश निवासी भैरूनाला वाल्मिकी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर