Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारबदमाश के मकान पर चले नगर निगम के हथौड़े

बदमाश के मकान पर चले नगर निगम के हथौड़े

बदमाश के मकान पर चले नगर निगम के हथौड़े, दूसरे का नंबर दोपहर में…..

थाना प्रभारी बोले- किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के शातिर चोर का मकान सुबह नगर निगम की टीम ने हथौड़ों से तोड़ दिया जबकि दूसरे बदमाश का मकान तोडऩे के लिये पुलिस के साथ निगम की टीम रवाना हुई।

टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि फैजल उर्फ फैजी पिता गयूर खान निवासी बाड़ी मोहल्ला के खिलाफ चोरी व डकैती की योजना के 4 से अधिक अपराध थाने में दर्ज थे। आदतन अपराधी होने के चलते उसका चौथी मंजिल स्थित कमरा नगर निगम की अतिक्रमण गैंग की मदद से तोड़ा गया है।

यहां कार्रवाई पूरी होने के बाद बदमाश जावेद पिता लाल मोहम्मद निवासी तोड़ी मोहल्ला के मकान को तोडऩे की कार्रवाई की जायेगी। जावेद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित मारपीट व अन्य कुल 10 मामले थाने में दर्ज हैं। टीआई गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के आदतन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसके अंतर्गत नगर निगम के सहयोग से बदमाशों के मकान भी तोड़े जा रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर