Advertisement

बस को पकड़ा तो सवा लाख का टैक्स बकाया निकला

एक अन्य बस से जुर्माना वसूलकर चेतावनी के बाद छोड़ दिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।मनमाने तरीके से बसों के संचालन के खिलाफ की गई कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने दो बसों को पकड़ा था। पड़ताल में एक बस पर सवा लाख से अधिक का टैक्स बकाया होने पर बस को जब्त कर दिया है।

शहर में बसों की मनमानी पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर अक्षर विश्व के 11 सितबंर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसका इंपैक्ट हुआ कि उसी दिन ट्रैफिक पुलिस का अमला कार्रवाई के लिए निकल पड़ा।

Advertisement

पुलिस ने हरिफाटक ब्रिज के पास बीच सड़क में बस खड़ी कर सवारी बैठाने पर गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस एमपी-09-एफ-9612 और रॉयल ट्रेवल्स की एमपी-13-पी-4555 का जब्त की।

बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस को 8 हजार का जुर्माना वसूल कर चेतावनी देने के बाद छोड़ा गया। दूसरी रायल ट्रेवल्स की बस एमपी 13पी 4555 के दस्तावेज-कागजात की पड़ताल में बस पर 1 लाख 24 हजार 948 रु.टैक्स बकाया निकला। टैक्स जमा नहीं होने की स्थिति में बस को जब्त कर दिया गया है।

Advertisement

Related Articles