अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात स्पोर्ट्स बाइक से घर लौट रहे कंडक्टर की बाइक उदयन मार्ग पर धुंध के कारण फिसली जिससे गिरकर उसकी मृत्यु हो गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। सचिन पिता रूपसिंह नरवरिया 28 वर्ष निवासी पंवासा बस कंडक्टर था।
रात करीब 11 बजे वह अपनी स्पोर्ट्स बाइक से नानाखेड़ा से घर लौट रहा था उसी दौरान उदयन मार्ग एसपी बंगला के सामने उसकी बाइक फिसल गई। सिर में गंभीर चोंट आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने सचिन के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
उसके परिजन विकास लोधी ने बताया कि सचिन की शादी लॉकडाउन में हुई थी। उसका एक बेटा है। सचिन उज्जैन औंकारेश्वर बस पर कंडक्टर का काम करता था। रात में धुंध अधिक थी। आसपास के लोगों का कहना था कि धुंध के कारण सड़क पर खड़ी गाय नहीं दिखने के कारण सचिन की बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक फिसलने से सचिन को गंभीर चोंट आई।