Advertisement

बिजली के 19 बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्की का वारंट

नोटिस जारी, 12 दिसंबर तक की अंतिम तिथि तय

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल की बकाया राशि वसूल करने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में शहर के 19 बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करने के वारंट जारी किए गए हैं। इन्हें १२ दिसंबर तक राशि जमा करने की चेतावनी दी गई है।

विद्युत कंपनी के पदेन तहसीलदार मोहित शर्मा द्वारा शहर के 19 बड़े बकायादारों को कुर्की वारंट तामील करवाए गए है। नोटिस के अनुसार यदि बकायादार उपभोक्ताओं ने12 दिसंबर तक अपना बकाया जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उक्त संबंध में यदि किसी उपभोक्ता को कोई आपत्ति है तो वे उक्त दिनांक के पूर्व मय दस्तावेजों के साथ पदेन तहसीलदार कार्यालय में प्रस्तुत हो सकते हैं।

Advertisement

इन बकायादारों को तामील हुए वारंट

धमेन्द्रसिंह राजपूत निवासी एलआईजी-एडीशनल विश्व बैंक कॉलोनी आगर रोड उज्जैन, मे.मॉं शक्ति कृषि यंत्र प्रोप. योगेश पंचल आगर रोड उज्जैन, राज वक्र्स निवासी 15/7 उद्योगपुरी आगर रोड, आस्था हाडा विवेक हाडा 16 शिवधाम परिसर गली-2 नजरअली मार्ग उज्जैन,

Advertisement

चोगालाल भवानी पीटी जायसवाल दौलतगंज रतलामी सेवभंडार, सुरेन्द्र राधेश्याम सांखला 63 चौसठ योगिनी मार्ग उर्दू पुरा उज्जैन, श्रीमति रईसा बानो अली मो. निवासी पटेल कोलुखेड़ी कलियदेह महल, हेमंत बाबूराव शिंदे 174 अपंग सेवाश्रम महाकाल मार्ग उज्जैन, गोपाल सिंह भेरूसिंह निवासी कमल कॉलोनी अंकपात मार्ग, बद्रीविशाल ओमप्रकाश यादव निवासी 3 राजाभाऊ महाकाल बस स्टेंड देवास गेट, जय स्टोन प्रो. देवेन्द्र जायसवाल निवासी 1/2 सेक्टर डी खंडेलवाल नगर, महेन्द्र सांखला निवासी 7/2 का भाग भैरव टेकरी कालभैरव मंदिर रोड,

मेसर्स श्री एग्रो कृषि यंत्र निवासी मंगल नगर खिलचीपुर, मनोज बाबूराव बागले निवासी 20 लकडग़ंज, सीमा मनीष कोठारी निवासी सोना प्रेस आगर रोड, अन्नपूर्णा टेक्सटाइल्स प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा निवासी 2 सर्वे क्रमांक 1706 गणेशपुरी उद्योगपुरी उज्जैन, मे. अंबिका रेजींग आत्मज हरिवल्लभ शर्मा आगर रोड आनंद नगर, भील ठाकुर समाज संगठन निवासी भील ठाकुर समाज धर्मशाला नरसिंह घाट मार्ग उज्जैन।

Related Articles