बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी

By AV NEWS

बिहार में जाति जनगणना पर सर्वे रिपोर्ट जारी कर दी गई है. बिहार में यह मुद्दा खासा चर्चा का विषय रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब बिहार की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है.

इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9%, मुस्लिम की आबादी 17.7%, ईसाई 0.05%, सिख- 0.01%, बौद्ध 0.08%, जैन 0.0096% और अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12% है.मसलन, बिहार की कुल 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी, अनारक्षित आबादी 15.5 फीसदी, राजपूत की आबादी 3 फीसदी से ज्यादा है. नए आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में अब एससी की आबादी 19 फीसदी है.

राज्य की आधी आबादी पिछड़ों और अति पिछड़ों की है. यादवों की तादाद 14 फीसदी है. पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 फीसदी है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी है. ब्राम्हाणों की आबादी 3.3 फीसदी है. कुर्मी की आबादी 2.87 फीसदी है.

बिहार में किसकी कितनी आबादी? यहां देखें

जनरल – 15.52%

ओबीसी – 36.1%

राजपूत – 3.45%

ब्राह्मण – 3.67%

भूमिहार – 2.89%

यादव – 14.26 %

पिछड़ा वर्ग – 27.12%

अनूसूचित जाति – 19.65%

अनूसचित जनजाति – 1.68 %

बिहार में पिछड़े वर्ग की आबादी कितनी है?

पिछड़ा वर्ग : 3,54,63,936

अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 4,70,80,514

अनुसूचित जाति: 2,56,89,820

अनुसूचित जनजाति : 21,99,361

अनारक्षित: 2,02,91,679

Share This Article