Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशबीजेपी के साथ वापसी की अटकलों पर बोली शिवसेना

बीजेपी के साथ वापसी की अटकलों पर बोली शिवसेना

भारत-पाक नहीं आमिर और किरण राव जैसा है रिश्ता

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के एक बार फिर से साथ आने की अटकलों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के रिश्ते की तुलना अभिनेता अमीर खान और किरन राव के रिश्ते से की है। दोनों ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की है।

इससे पहले बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं है। ऐसे में ये कयास फिर से लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों पार्टियां फिर से एक साथ आने वाली हैं?

शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा, ‘हम भारत-पाकिस्तान नहीं। आमिर खान और किरन राव को देखिए, यह उस तरह का रिश्ता है। हमारे (शिवसेना-बीजेपी) के राजनीतिक रास्ते अलग हैं लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी।’

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!