बैंक में रुपये जमा कराने लाइन में खड़े युवक की जेब से 1 लाख चोरी

By AV NEWS

सीसीटीवी में दिखे दो बदमाश, युवक बोला दुकान के रुपये थे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बैंक ऑफ इंडिया महिदपुर रोड शाखा में दुकान के रुपये जमा करने पहुंचे युवक की जेब काटकर अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख रुपये चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

कमल पिता बनेसिंह चौहान 28 वर्ष निवासी कल्लूखेड़ी थाना महिदपुर रोड यहीं स्थित बंशीवाला ट्रेडर्स पर कर्मचारी है। कमल ने बताया कि 11 दिसंबर की दोपहर 3 बजे दुकान के 1 लाख रुपये पेंट की जेब में रखकर बैंक आफ इंडिया शाखा महिदपुर रोड में जमा करने पहुंचा था।

बैंक में रुपये जमा करने के लिये लाइन में लगा तभी अज्ञात युवकों ने उसके पेंट की जेब काटकर 1 लाख रुपये चोरी कर लिये। उसने जेबकटी की शिकायत बैंक मैनेजर से की। पुलिस ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये हैं जिसमें दो बदमाश कमल की पेंट से रुपये चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। उसी आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Share This Article