Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारब्यूटी पार्लर संचालिका ने लगाई फांसी

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने लगाई फांसी

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया महिला रीना पति हेमंत त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में 8 वर्षीय बेटी के साथ किराए से मकान लेकर रह रही थी। यह बात सामने आई है, वह पति से अलग हो गई थी।

घर पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। घटना के समय बच्ची स्कूल गई थी। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने पर उनके बयान से आत्महत्या का कारण स्पष्ट होगा।

चेन झपटने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

उज्जैन। पुलिस को हामूखेड़ी के समीप स्कूटी सवार महिला की चेन झपटने वाले दो बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सुराग हाथ लगे है। पुलिस इसके आधार पर बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। दो दिन पहले महानंदा नगर निवासी आरती पति शंकरलाल हामूखेड़ी टेकरी वापस लौट रही थी।

इस दौरान बदमाश पीछे लग गए थे। स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी की स्पीड कम होते ही बदमाश दस ग्राम वजनी सोने की चेन झपट ले गए थे। बदमाश बिना नंबर की पल्सर गाड़ी से थे व वारदात के बाद देवास रोड की तरफ ही भागते दिखे हैं। नागझिरी पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कैमरें चेक कराए, जिसमें बदमाशों का फुटेज मिला। दो नई उम्र के बदमाश हैं। नागझिरी पुलिस के अनुसार अन्य फुटेज भी खोज रहे हैं।

बाइक और एक्टिवा चोरी: माधवनगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से बदमाश बाइक और एक्टिवा चुरा कर ले गए। पुलिस ने पुलिस के अनुसार दिलीप जेमीनी निवासी दादावाड़ी महिदपुर की बाइक एमपी-33-एमएन-7542 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज उज्जैन से चोरी हो गई है। इसी प्रकार क्रिश चंद्रवंशी ढाबा रोड की बाइक एमपी-13-डीएक्स-7084 बदमाश इस्कॉन मंदिर के बाहर से चुरा कर ले गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर