भारतीय सेना में नारी शक्ति, कर्नल रैंक पर प्रमोट होंगी 108 महिला अफसर

By AV NEWS

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने महिला अधिकारियों को लेफ्टिनेंट कर्नल कि पोस्ट से कर्नल रैंक पर प्रमोशन देने का फैसला किया है। इसमें 108 महिला अधिकारियों को प्रमोट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू हुई है, जो 22 जनवरी तक चलेगी।

ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि भारतीय सेना में पुरुष और महिला को बराबर लाया जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से स्पेशल नंबर-3 सिलेक्शन बोर्ड के लिए वैकेंसी भी जारी कर दी गई है।

चयन बोर्ड के लिए ऑब्जर्वर के तौर पर 60 प्रभावित महिला अधिकारियों को बुलाया गया है। 22 जनवरी को चयन बोर्ड की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। इसके बाद फिट घोषित की गई 108 महिला अधिकारियों को विभिन्न कमांड असाइनमेंट पर इसी महीने तैनात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

Share This Article