रमिता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज जीता। जबकि मेहुली घोष चौथे स्थान पर रही।
स्विमिंग- 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में भारतीय स्विमिंग विमेंस टीम फाइनल में पहुंच गई है। टीम में ढींडी,
राजीव माना, जान्हवी और शुवांगी शामिल है। वहीं श्री हरि नटराज भी 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में पहुंच गए हैं।
रोइंग 1982 से एशियन गेम्स में शामिल
रोइंग को 1982 नई दिल्ली एशियन गेम्स से शामिल किया गया है। शुरुआत में सिंगल स्कल को शामिल किया गया था। 1990 सियोल एशियाई गेम्स से डबल्स स्कल को शामिल किया गया है। भारत को अभी तक इसमें एक भी मेडल नहीं मिला था। वहीं सिंगल स्कल में भारत को 3 मेडल मिले थे। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
पहली बार रोइंग के लाइट वेट डब्ल्स में भारत को मेडल मिला
पहली बार रोइंग के लाइट वेट डब्ल्स में भारत को मेडल मिला है। इससे पहले कोई भी भारतीय इस इवेंट में मेडल नहीं जीता है। हालांकि, सिंगल स्कल में बजरंग लाल ठक्कर और स्वर्ण सिंह मेडल जीत चुके हैं। बजरंग लाल ठक्कर ने 2010 में चीन में हुए एशियाई गेम्स में गोल्ड जीता था। जबकि 2006 दोहा एशियाई गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं स्वर्ण सिंह ने 2014 इंडिचोन एशियाई गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।