मंगलनाथ रोड़ पर तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर
पूर्व विधायक भारती और पार्षद परमार बैठे थे कार में, पुलिस ने बस जब्त की
उज्जैन। बीती रात मंगलनाथ रोड़ पर नीमच से इंदौर की ओर जा रही बस ने पार्षद की कार को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। कार में पूर्व विधायक भी बैठे थे। चिमनगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बस को जबत किया है।
दिलीप परमार पिता ताराचंद 50 वर्ष निवासी इंदिरा नगर भाजपा पार्षद हैं। दिलीप परमार ने चिमगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 10.30 बजे पूर्व विधायक राजेन्द्र भारत के साथ मंगलनाथ मंदिर से इंदिरा नगर के लिये निकला था उसी दौरान मंदिर के सामने से आ रही गोल्डन ट्रेवल्स की बस के चालक ने कार को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी।
इसकी सूचना चिमनगंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने उक्त बस को जब्त कर लिया है। इधर बस के ड्रायवर ने बताया कि टक्कर नहीं हुई थी। ओवरटेक करने को लेकर कार चालक ने बस रोक ली थी। बस में यात्री बैठे थे जिन्हें दूसरे वाहन से रवाना किया गया।