मंगलनाथ रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, लकड़बग्घे की मौत

By AV NEWS

सुबह में लोगों की भीड़ लगी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

उज्जैन। गुरुवार सुबह की सैर करने वालों को धनंवतरि आयुर्वेद कॉलेज के सामने एक लकड़बग्घा (हाइना) मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और परीक्षण के बाद वाहन में लेकर उदयन मार्ग स्थित वन विभाग कार्यालय लेकर आ गई।

वन विभाग के रेंजर नीरज कुशवाह ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सूचना मिली थी कि मंगलनाथ रोड पर एक लकड़बग्घा मृत हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद डिप्टी रेंजर सहित विभाग के कर्मचारी मुन्ना, देवकरण बैंडवाल वहां पहुंचे। आयुर्वेद कॉलेज के गेट के ठीक के सामने लकड़बग्घा मृत पड़ा दिखाई दिया।

मौके पर उसे देखने वालों की भीड़ भी लगी हुई थी। जहांं पर लकड़बग्घा पड़ा था पास ही किसी वाहन की टूटी नंबर प्लेट भी पड़ी थी। संभवत: रात में तेज गति से जा रहे बड़े वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम वाहन में लेकर कार्यालय आई। आज दोपहर पशु चिकित्सालय में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Share This Article