मंत्री के घर के सामने आरएमओ का मोबाईल छीना

By AV NEWS

धक्का देने से घायल हुए आरएमओ ने कहा बाइक से आये थे दो युवक

उज्जैन।जिला चिकित्सालय में पदस्थ आरएमओ 31 दिसंबर की शाम कंट्रोल रूम के सामने स्थित घर से पैदल घूमने निकले जिनका मोबाइल जीडीसी रोड़ स्थित मंत्री के घर के सामने से अज्ञात बदमाशों ने छीन लिया। माधव नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

आरएमओ डॉ. भोजराज शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अकेले पैदल घूमने के लिये घर से निकले थे। मोबाइल पर परिचित से बात करते हुए मंत्री मोहन यादव के घर के सामने से गुजर रहे थे तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने हाथ से मोबाइल छीन लिया और एक बदमाश ने धक्का देकर गिरा दिया।

आरएमओ डॉ. शर्मा कुछ समझ पाते उसके पहले बदमाश सेठी नगर की तरफ बाइक तेजगति से चलाकर भाग गये। डॉ. शर्मा ने बताया कि सड़क पर गिरने से घुटने व हाथेलियों में चोंटे आई। सीधे माधव नगर थाने पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मोबाइल अभी स्वीच ऑफ है। उसे सर्चिंग पर लगाया गया है जैसे ही मोबाइल ऑन होगा बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Share This Article