मकर संक्रांति से पूर्व शिप्रा में छोड़ा नर्मदा का जल….

By AV NEWS

उज्जैन। मकर संक्रांति पर शिप्रा नदी में पर्व स्नान होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए शिप्रा नदी में नर्मदा का साफ पानी त्रिवेणी के आगे पाइप के जरिये छोड़ा गया है। साफ पानी में श्रद्धालु स्नान करेंगे।

इस वर्ष अच्छी बारिश होने से शिप्रा लबालब भरी हुई थी। लेकिन इस बीच कान्ह नदी का प्रदूषित पानी इसमें मिल गया और शिप्रा का पानी काला और बदबूदार हो गया। वहीं इस बार अभी तक किसी भी पर्व स्नान पर नर्मदा का जल भी नहीं छोड़ा गया था। मंगलवार को नर्मदा का जल छोड़ा गया जो त्रिवेणी संगम से आगे तक पहुंच गया। यहां से गऊघाट होता हुआ रामघाट तक पहुंचेगा।

Share This Article