Monday, June 5, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश:भीषण सड़क हादसा,पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत

मध्यप्रदेश:भीषण सड़क हादसा,पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत

मध्यप्रदेश गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई हैं. घटना बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे की बताई जा रही है.  बैतूल के चिचोली थाना इलाके के जोगली के पास सुबह करीब चार बजे कार अनियंत्रित होकर  पेड़ से टकरा गई. इस कार में छह लोग सवार थे. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई.

design

मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे. दोनों घायलों को चिचोली से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। इस घटना में गोरेगांव झल्लार में रहने वाले राजकुमार चढोकार, उनकी पत्नी शोभा, अनिल श्रीराम निवासी इंदौर और उनके 23 साल के बेटे निशांतु अनिल की मौत हो गयी. जबकि  हेमलता, अनिल और दीपा बलवंत घटना में घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से एक को इलाज के लिए नागपुर और एक भोपाल रिफर किया गया है.

sign

बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं और वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!