मध्यप्रदेश गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई हैं. घटना बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे की बताई जा रही है. बैतूल के चिचोली थाना इलाके के जोगली के पास सुबह करीब चार बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस कार में छह लोग सवार थे. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई.
मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे. दोनों घायलों को चिचोली से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। इस घटना में गोरेगांव झल्लार में रहने वाले राजकुमार चढोकार, उनकी पत्नी शोभा, अनिल श्रीराम निवासी इंदौर और उनके 23 साल के बेटे निशांतु अनिल की मौत हो गयी. जबकि हेमलता, अनिल और दीपा बलवंत घटना में घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से एक को इलाज के लिए नागपुर और एक भोपाल रिफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं और वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा.