Advertisement

मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

मध्य प्रदेश  में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. खंडवा लोकसभा  समेत 3 विधानसभा  की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग  होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी. 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी. चुनाव आयोग द्वारा एमपी की खंडवा लोकसभा सीट समेत पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाना है. इन सीटों के लिए आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद अब फिर से एमपी में चुनावी सरगर्मी देखने को मिलेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि अलग-अलग कारणों से एमपी में लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटें रिक्त हैं. इन्हीं पर चुनाव की प्रक्रिया कराई जा रही है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राज्य के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर देंगे. दोनों ही दलों में टिकट के दावोदारों की लंबी लाइन लगने की संभावना है. इसके अलावा टिकट नहीं मिलने पर बगावती तेवर भी अपनाए जा सकते हैं. चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों के तहत बूथ स्तर पर तैनाती और मतदाताओं को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी जल्द ही जारी कर सकता है.

Advertisement

Related Articles