मध्यप्रदेश में कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ेगा

By AV NEWS

मध्य प्रदेश सरकार 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने जा रही है। इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में की।

इसके भुगतान के आदेश 1-2 दिन में जारी होंगे। इससे महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। यह डीए 1 जुलाई 2022 से ड्यू है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को डीए पिछले साल दे दिया था।डीए के ऑर्डर में ये सब विस्तृत ब्योरा होगा कि डीए देने की तारीख क्या होगी।

1 जुलाई 2022 से 1 जनवरी 2023 के बीच बढ़े हुए डीए के एरियर के बारे में स्थिति साफ होगी। फिलहाल वित्त विभाग की तैयारी के हिसाब से 4 प्रतिशत डीए के भुगतान में सरकार पर हर साल 1440 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

Share This Article