मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले BJP विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका,विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

MP में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में खलबली मच गई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को भेज दिया है। उन्होंने शिवपुरी स्थित अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की है। हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं।

इसके साथ ही अपने पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि मैं अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बता चुका हैं। नए भाजपाइयों से पुराने लोग त्रस्त हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं है।

advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बीरेंद्र रघुवंशी ने कहा, सिंधिया जी ने यह कहकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी करना तो दूर आज दिन तक कर्जमाफी की बात तक नहीं की।

advertisement

इस्तीफे के बाद वीरेंद्र रघुवंशी ने दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि जनता से सलाह लेने के बाद आगे की रणनीति तय करूंगा। उन्होंने कहा है कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों से त्रस्त होकर बीजेपी छोड़ रहा हूं। वीरेंद्र रघुवंशी ने लिखा है कि शिवपुरी जिले और कोलारस विधानसभा में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ इसलिए की जा रही है कि ताकि वे मेरे हर विकास कार्य में रुकावटें उत्पन्न कर सकें। मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।

Related Articles