मध्यप्रदेश:VIP नंबर.1 बने CM मोहन यादव

By AV NEWS

शिवराज सिंह VIP नंबर 5,वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी

मध्यप्रदेश में नई सरकार बनने के बाद भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है. जिसके मुताबिक प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीआईपी नंबर 1 हो गए हैं. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले पायदान से खिसककर 5वें नंबर पर आ गए हैं.

बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जेड-प्लस कैटेगरी से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन उनका कॉल साइन बदल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल संजय अग्रवाल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं.

इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज सिंह वीआईपी कैटेगरी में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं पूर्व सीएम होने के कारण शिवराज सिंह को जेड प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। पुलिस प्रशासन के वायरलेस सेट पर अब उनका कॉल भी बदल गया है। यानी जब भी शिवराज सिंह का कारकेड किसी रास्ते से गुजरेगा तो पुलिस प्रशासन वायरलेस सेट पर वीआईपी 5 के आने-जाने का संदेश देगा।

जानिए वीआईपी नेताओं की लिस्ट

VIP Number- 1 सीएम डॉ. मोहन यादव

VIP Number- 2 डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा

VIP Number- 3 डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

VIP Number- 4 रिजर्व

VIP Number- 5 पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

VIP Number- 6 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

VIP Number- 7 पूर्व सीएम कमलनाथ

VIP Number- 8 पूर्व सीएम उमा भारती

VIP Number- 9 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

VIP Number- 15 मध्यप्रदेश डीजीपी सुधीर सक्सेना

बता दें कि 4 नंबर और 10 से 14 नंबर तक के कॉल साइन को रिजर्व किया गया है. कॉल साइन से मतलब ये है कि भोपाल में बाहरी वीआईपी आता है तो उन्हें ये कॉल साइन दिए जाते हैं.उमा भारती को जेड-प्लस, कमलनाथ को जेड, दिग्विजय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा है।

Share This Article