हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना सीधी जिले की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो सीधी से शिवपुरवा की तरफ जा रही थी। तभी हाईवा वाहन सामने से आ गया और ऑटो और हाईवा में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
सूचना मिलते ही तुरंत कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें की सूचना मिलने के बाद सीधी कलेक्टर और सीधी एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि हाईवा वाहन की गति बहुत तेज थी और बह ऑटो में जाकर टकरा गया।