मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त निर्देश
66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की गई निरस्त
नर्सिंग कॉलेज के पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित
भोपाल। नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। अपात्र नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जाएगा।नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कर दी है।
एमपी नर्सिंग घोटाला मामले में 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में सीबीआई के अधिकारी भी हैं। जिसमें से एक को बर्खास्त दिया है।
सरकार ने संबंधित नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई के निर्देश संबधित जिलों के कलेक्टर्स को दिए हैं। इसके लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने कलेक्टरों को अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची भेज दी है।
स्टूडेंट्स पर नहीं होगा कार्रवाई का असर
मान्यता निरस्त होने से स्टूडेंट्स पर कोई असर नहीं होगा। संबंधित नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जा रही नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, लेकिन इनको अपनी आगे की पढ़ाई मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज से करनी होगी।
कहां-कितने कॉलेजों की मान्यता निरस्त
आलीराजपुर- साई स्कूल ऑफ नर्सिंग।
अनूपपुर- शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग।
बड़वानी- बड़वानी स्कूल ऑफ नर्सिंग।
बैतूल- विजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मारूति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, श्री गोवर्धन कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग, श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग और वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
भिंड- आयुष्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग और मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज।
भोपाल-सविता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वीनस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग, राम राजा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रोशन हास्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, साई आसरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, द होली फेथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
बुरहानपुर- ऑल इज वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
छतरपुर- आधार नर्सिंग कॉलेज, जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, खजुराहो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
छिंदवाड़ा- ओरिएंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस।
देवास- देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय।
धार- श्री व्यंकटेश नर्सिंग कॉलेज, रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
ग्वालियर- जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज।
इंदौर- देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएटेड हास्पिटल, ह्रतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग, वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज, जगतगुरु दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज।
जबलपुर- कोठारी नर्सिंग कॉलेज, प्रीति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस।
झाबुआ- मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
खंडवा- प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज।
खरगोन- श्री रेवा गुर्जर मेडिकल साइंस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर।
मंडला- केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग और शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
मुरैना- बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
नर्मदापुरम – शांति निकेतन नर्सिंग स्कूल, नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, दयाल एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज।
पन्ना- छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग पन्ना।
रीवा- शासकीय नर्सिंग कॉलेज रीवा और स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज।
सागर- डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
सीहोर- हिंदुजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मां पीतांबरा नर्सिंग कॉलेज, निशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च सेंटर, सुशीला नर्सिंग कॉलेज।
सिवनी- केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
शहडोल- पंचशील इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज।
टीकमगढ़- दाऊ सरदार सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट।
उज्जैन- जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
उमरिया- टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर।
विदिशा- बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग।
श्योपुर- जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग।