मध्य प्रदेश :तेज आंधी और हल्की बारिश का अनुमान

By AV NEWS

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार 6 दिनों से आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। शुक्रवार(12 अप्रैल) देर शाम भोपाल, इंदौर समेत 30 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में आंधी-ओले का दौर भी जारी रही।

सबसे ज्यादा पनि सीहोर में गिरा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। प्रदेश के आधे हिस्से में तेज आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है। छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।मौसम विभाग ने आज(शनिवार) भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

हालांकि सुबह से धूप खिली है, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं ओले भी गिरने का अनुमान है। 14 और 15 अप्रैल को बूंदाबांदी होने का अनुमान है, जबकि 16 अप्रैल से मौसम साफ हो सकता है।पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 30 जिलों के कुल 112 शहर-कस्बों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई।

Share This Article