Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशमध्य प्रदेश में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

मध्यप्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रियों के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए फिलहाल ऑनलाइन और टीवी के माझ्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी।

इस बैठक में सीएम ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए और बच्चों को इससे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कि जाएंगे। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। वहीं बच्चों के लिए वाट्सएप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर वर्कशीट उपलब्ध कराई जाने पर चर्चा हुई। इसी के साथ मुख्यमंत्री स्कूल खोलने के अहम फैसले पर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे। स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों तथा विशेषज्ञों से भी स्कूल खोलने के सम्बंध में चर्चा की जाएगी। सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!