मध्य रात्रि में हुुई काल भैरव मंदिर में जन्म आरती, आज शाम 4 बजे निकलेगी सवारी

By AV NEWS

उज्जैन। भैरव अष्टमी पर्व के अवसर पर कालभैरव मंदिर में 400 किलों फूलों से सजावट की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी धर्मेंद्र सदाशिव चतुर्वेदी ने बताया स्वर्ण बरक एवं ट्रेजरी से आए सोने-चांदी के आभूषण धारण कराकर शृंगारित किया व 56 भोग एवं 4 क्विंटल बूंदी प्रसाद अर्पण किया। रात 12 बजे ढोल-नगाड़ों से बाबा की महाआरती हुई।

आज बाबा को परंपरा अनुसार सिंधिया पगड़ी धारण कराई जाएगी तथा शाम 4 बजे पालकी पूजन के बाद भगवान कालभैरव की भैरवगढ़ में सवारी निकलेगी। कलेक्टर पूजन कर पालकी को भ्रमण के लिए रवाना करेंगे। सवारी में ढोल, बैंड, बग्घी, घोड़े, ध्वज, अखाड़े व झांकी के साथ चांदी की पालकी में भैरव नाथ भक्तों को दिव्य दर्शन देते हुए निकलेंगे। सवारी केंद्रीय जेल होकर सिद्धवट घाट पहुंचेगी जहां शिप्रा व सिद्धनाथ भगवान की पूजा व आरती की जाएगी। इसके पश्चात सवारी पुन: मंदिर पहुंचेगी।

यहां से भी निकलेगी सवारी….

सिंहपुरी स्थित आताल-पाताल भैरव मंदिर से शाम 5 बजे सवारी निकाली जाएगी। सवारी कहारवाड़ी, गुदरी बाजार, गोपाल मंदिर होकर पुन: सिंहपुरी पहुंचेगी। इसके साथ ही भागसीपुरा स्थित आनंद भैरव मंदिर से शाम 6 बजे सवारी निकलेगी।

Share This Article