मशहूर एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन

88 साल की एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। हालांकि एक्ट्रेस की मौत की असल वजह सामने नहीं आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

आशा शर्मा ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। वे 2023 की फिल्म आदिपुरुष में शबरी के किरदार में देखी गई थीं।सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने रविवार दोपहर 3:01 बजे एक्स हैंडल पर ट्वीट करके आशा शर्मा के निधन की जानकारी दी। उन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

आशा शर्मा ने 13 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें फिल्मों और टीवी शोज में मां और दादी के किरदार के लिए जाना जाता था। उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दो दिशाएं में भी काम किया था। इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा, अरुणा ईरानी और निरूपा रॉय जैसे कलाकार भी थे।

advertisement

इसके अलावा आशा शर्मा को मुझे कुछ कहना है, प्यार तो होना ही था और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।

advertisement

Related Articles