महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद की शार्टेज

By AV NEWS

बिना प्रसाद खरीदे लौटना पड़ रहा श्रद्धालुओं को

उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में स्लाट बुकिंग और सशुल्क दर्शन करने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस कारण मंदिर के काउंटरों पर विक्रय होने वाले लड्डू प्रसाद की शार्टेज हो गई है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये लड्डू प्रसाद का विक्रय तीन काउंटरों से किया जा रहा है। ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के माध्यम से वर्तमान में 7 स्लाटों में कुल 3500 लोगों को दर्शन कराये जा रहे हैं, जबकि स्थिति यह है कि लगभग इतने ही लोग भगवान महाकाल के सशुल्क टिकिट लेकर भी दर्शन कर रहे हैं। देश भर से आने वाले लोग बड़ी मात्रा में भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद खरीद रहे हैं।

प्रतिदिन होने वाले लड्डूओं के विक्रय के मान से मंदिर समिति द्वारा काउंटरों पर प्रसाद की आपूर्ति नहीं की जा रही। हालत यह है कि तीन में से एक काउंटर पर प्रसाद खत्म होने पर दूसरा और दूसरे पर खत्म होने के कारण तीसरा काउंटर खोला जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा 30 रुपये के लड्डू प्रसाद पैकेट के अलावा 60 रुपये, 120 रुपये और 240 रुपये के लड्डू प्रसाद पैकेट का विक्रय किया जाता है जिनमें रेट के मान से वजन भी अलग अलग होता है। 30 रुपये लड्डू प्रसाद पैकेट का विक्रय अधिक संख्या में होने के कारण इनकी कमी लंबे समय से बनी हुई है।

Share This Article