महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में कई बदलाव प्रस्तावित

कलेक्टर ने पुजारी प्रतिनिधियों की सूची बनाने के निर्देश दिए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महाकाल मंदिर के नंदी हॉल, गर्भगृह में अनाधिकृत प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल मंदिर गर्भगृह में धुलेंडी को हुए अग्निकांड के बाद अब मंदिर की व्यवस्थाओं में कई बदलाव प्रस्तावित है। इसके तहत महाकाल मंदिर के नंदी हॉल, गर्भगृह में अनाधिकृत प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर ली गई है। कलेक्टर ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक को पुजारी प्रतिनिधियों की सूची बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मीडिया को नंदी हाल और महाकाल गर्भगृह की देहरी तक जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 25 मार्च को लगी आग के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने व्यवस्थाओ को सुधारने के लिए अब कदम उठाने शुरू कर दिए है। उन्होंने प्रशासक मृणाल मीणा को पुजारी पुरोहित के प्रतिनिधियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है। साथ ही ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी अनाधिकृत रूप से गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश ना करें। भस्मआरती के दौरान नंदी हाल में प्रवेश पर रोक रहेगी।

गर्भगृह में पहले ही रोक लगी है, लेकिन अब भस्मआरती के दौरान भी सीमित संख्या में मंदिर से जुड़े लोग ही जा सकेंगे। महाकाल मंदिर में होने वाली भस्मआरती में प्रवेश के नाम पर होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने पिछले एक माह का डेटा निकलवाकर अब तक किस-किस के नाम पर कितनी भस्म आरती परमिशन बनी है इसका पता लगाने के भी निर्देश दिए हंै।

फोटो-वीडियो मंदिर समिति देगी

कलेक्टर ने मीडिया कर्मियों के लिए भी व्यवस्था बनाने के निर्देश प्रशासक मीणा को दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि पर्व के दिनों में गर्भगृह के पास लगने वाले भीड़ वीआईपी के आगमन पर नंदी हाल में कवरेज के दौरान बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ को भी कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।

अब महाकाल मंदिर फोटोग्राफर ही वीडियो फोटो उपलब्ध करवाएंगे। मीडियाकर्मियों के नंदी हाल और गर्भगृह की देहरी तक जाने की भी रोक लगेगी। कलेक्टर ने प्रशासक मीणा को जल्द ही इस हेतु एसओपी बनाने का आदेश दिया है। अब आने वाले समय एक हॉल को मीडिया के लिए के लिए तैयार करवाकर वही फुटेज और बाइट देने की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles