महाकाल मंदिर में भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री के नाम

By AV NEWS

नेता अधिकारी की मिली भगत बताई

पंडे-पुजारी शिकायत करने थाने पहुंचे, बोले- फर्जी पत्र लिखकर वायरल किया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल मंदिर परिसर में भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री के नाम लिखा शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महाकालेश्वर मंदिर पंडा-पुरोहित समिति के लेटरपेड पर शशिकांत चौबे नामक व्यक्ति ने यह पत्र लिखा है।

पंडे-पुजारियों ने इसे फर्जी लेटर पेड पर की गई फर्जी शिकायत बताया है। पंडा-पुरोहित समिति सदस्यों ने पत्र लिखने वाले और सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर जांच की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि स्थानीय भाजपा नेताओं और कुछ अफसरों की हरकतों से व्यवस्थाएं बाधित हो रही है। दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली जारी है।

मंदिर परिसर में अव्यवस्था बढा़कर श्रद्धालुओं से सुविधा के नाम पर भारी लूट हो रही है। नेता मनमानी करते हैं और धन की लालसा में नियम तोड़ते हैं। समिति के महेश पुुजारी ने बताया कि लेटर पेड फर्जी है और समिति में शशिकांत चौबे नामक कोई व्यक्ति नहीं है। शिकायत का कोई आधार नहीं है पंडा-पुजारी संघ ने फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने समिति का नाम फर्जी शिकायत करने को लेकर पुलिस थाना महाकाल पर शिकायत की है।

Share This Article