महाकाल में उमा-सांझी महोत्सव की तैयारियां शुरू

By AV NEWS

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में उमा-सांझी महोत्सव का पांच दिवसीय महोत्सव 21 सितंबर से शुरू होगा। दो साल बाद यह उत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।
महाकाल मंदिर में प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में उमा-सांझी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह महोत्सव 21 से 25 सितंबर तक होगा। मंदिर प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने बताया कि इस पांच दिवसीय उमा-सांझी महोत्सव में प्रतिदिन संध्या-आरती के बाद शास्त्रीय व लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें कलाकार गायन, वादन व नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे।

उमाजी की परंपरागत सवारी भी निकाली जाएगी। मंदिर में प्रतिदिन रंगोली बनाई जाती हैं तथा भगवान श्री महाकाल के विभिन्न स्वरूपों के मुखौटों से झांकी सजाई जाती है। उमा-सांझी महोत्सव के लिए मंदिर समिति ने कलाकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। इसमें भाग लेने के कलाकार अपना बॉयोडाटा, सीडी अपेक्षित मानदेय व अन्य आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र 12 सितंबर तक भेज सकते हैं।

Share This Article