Advertisement

महिदपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे प्रतापसिंह गुर

25 अक्टूबर को भरेंगे पर्चा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन/महिदपुर कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता प्रतापसिंह गुर कांग्रेस से बगावत करके 25 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। यदि सबकुछ ठीक रहा तो वे अपनी बात पर कायम रहेंगे।

 

हालांकि उन्हे मनाने का एक दौर पूरा हो गया है। अब केवल दिल्लीवालों को ही बात करना बचा है।
‘अक्षरविश्व’ से सिधी चर्चा में उन्होने बताया कि वे जन्म से ही कांग्रेसी हैं। कांग्रेस के लिए पूरे जीवन काम किया। यहां तक कि जब कांग्रेस का महिदपुर क्षेत्र में कोई नामलेवा नहीं था,वे पार्टी को जींदा रखते थे। श्री गुर ने आरोप लगाया कि जो व्यक्ति पार्टी से बगावत करके दो बार चुनाव लड़ा और पार्टी की हार का कारण बना,उसे टिकट दे दिया गया। हमारे जैसे निष्ठावान को उपेक्षित रखा गया।

Advertisement

इस प्रश्न पर कि क्या वे दो दिन तक अपनी बात पर कायम रहते हुए 25 को वास्तव में निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा भरेंगे? या फिर केवल दबाव की राजनीति कर रहे हैं? उन्होने कहाकि अभी तक तो यही स्थिति है। कार्यकर्ताओं ने तो कह दिया है कि चुनाव लडऩा ही है। इस प्रश्न पर कि अभी तक किन नेताओं ने आपको मनाने की कोशिशें की? उन्होने कहाकि इंदौराजी और शोभा ओझा बात कर चुकी हैं। मैने उन्हे अपनी पीड़ा बता दी। अभी जिला पंचायत चुनाव में जब क्षेत्र के सभी वार्डो से हारे,उन्होने वार्ड 11 से 10 हजार वोटों की जीत दिलवाई। शोभा ओझा ने कहा है कि दो दिन में दिल्ली से सूरजेवाला बात करेंगे। फिर भी मन तो बना लिया है निर्दलीय चुनाव जीतने का।

Advertisement

Related Articles