उज्जैन। आकाश परिसर केसरबाग में रहने वाली महिला को आटो में लिफ्ट देकर ड्राइवर ने उसे अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। पंवासा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आकाश परिसर केसरबाग में रहने वाली 38 वर्षीय विवाहिता फ्रीगंज स्थित प्रायवेट अस्पताल में सफाईकर्मी का कार्य करती है।
2 जनवरी की रात वह पैदल अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में परिचित जितेन्द्र पिता रमेशचंद भारती 41 वर्ष निवासी नीमनवासा ऑटो लेकर मिला।
उसने लिफ्ट देने के बहाने महिला को अपनी ऑटो में बैठाया और अपने घर नीमनवासा ले गया जहां जितेन्द्र ने महिला से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने हितेन्द्र को हिरासत में लिया है।